शिमला 23 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
हिमाचल प्रदेश में मौसम के पहले बड़े हिमपात ने ठंड के साथ-साथ खुशियां भी लेकर आई हैं। राज्य के कई ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है।

शिमला जिले के नारकंडा और कुफरी के साथ-साथ सोलन जिले के करोल का टिब्बा, बाड़ीधार, कसौली और चायल में भी बर्फ की बौछारें देखने को मिलीं।

वर्षा और हिमपात के चलते प्रदेश भर में मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी के कारण रिज मैदान और जाखू क्षेत्र में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पर्यटकों ने बर्फबारी का भरपूर आनंद लिया और कई स्थानों पर उत्साह का माहौल देखने को मिला।

राज्य के सभी जिलों में हुई वर्षा से जहां लंबे समय से छाए कोहरे से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है। बारिश और बर्फबारी के चलते फसलों के बेहतर उत्पादन की उम्मीद जगी है।
कुल मिलाकर, मौसम के इस बदलाव ने हिमाचल प्रदेश में जनजीवन, पर्यटन और कृषि—तीनों के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं।








