हरियाणा की उपविजेता टीम ने लगाए गंभीर आरोप।
नालागढ़ 23 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ में पिछले दिनों आयोजित कबड्डी फाइनल मुकाबले के बाद बड़ा विवाद सामने आया है।
फाइनल में उपविजेता रही हरियाणा की टीम ने मैच के दौरान रेफरी के फैसलों पर गंभीर सवाल उठाते हुए धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
टीम का दावा है कि निर्णायक क्षणों में गलत निर्णयों के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

हरियाणा टीम के खिलाड़ियों का आरोप है कि मुकाबले के दौरान उनके वैध अंक काटे गए, बोनस अंक नहीं दिए गए और कई मौकों पर टच को गलत तरीके से अमान्य किया गया।
खिलाड़ियों की माने तो , इन फैसलों का सीधा असर मैच के परिणाम पर पड़ा और इसी कारण हिमाचल प्रदेश की टीम को ‘गलत तरीके से जीत’ मिली।
खिलाड़ियों ने यह भी आरोप लगाया कि रेफरी ने निष्पक्षता नहीं बरती और कथित तौर पर पैसे लेकर गलत निर्णय दिए।
टीम का कहना है कि आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया, जिससे खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन में रोष है।
हरियाणा टीम ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए सरकार और खेल विभाग से सख्त कार्रवाई की अपील की है। टीम का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में भी प्रतियोगिताओं की निष्पक्षता पर सवाल उठते रहेंगे।









