सोलन (कुनिहार) 20 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
जिला पुलिस सोलन की SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोठी चौक, कुनिहार से 10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ चमन ठाकुर (30) को गिरफ्तार किया।

आरोपी चमन ठाकुर, पुत्र श्री सूरत राम, निवासी गांव चम्यावल, डाकखाना सुझेला, तहसील अर्की, जिला सोलन (हि.प्र.) बताया गया है।

इस बात की पुष्टी करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस संबंध में थाना कुनिहार में FIR नं. 07/2026 धारा 21, 29 ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि चिट्टा ढकोली, जीरकपुर (पंजाब) से खरीदा गया था।
Backward Linkage के आधार पर पुलिस ने मुख्य सप्लायर विशाल ठाकुर (26) को 22 जनवरी 2026 को ढकोली, जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया था ।
आरोपी विशाल ठाकुर, पुत्र श्री प्रेम सिंह, निवासी आदर्श एन्क्लेव, ढकोली, SAS नगर मोहाली (पंजाब) है, जिसके कब्जे से 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
जांच में सामने आया है कि विशाल ठाकुर पूर्व में भी चिट्टा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है और दिसंबर 2025 में जमानत पर रिहा होने के बाद पुनः नशा तस्करी में सक्रिय हो गया।
आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में लेकर जांच जारी है।








