नालागढ़ 25 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल के पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत गांव बोदला में शादी समारोह के दौरान हवाई फायर करने की लापरवाही में एक नाबालिग युवती घायल हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जागो एवं विवाह समारोह के दौरान आरोपी बलवीर सिंह, पुत्र करम चंद, निवासी गांव बोदला, डाकघर दभोटा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन (हि.प्र.) ने पिस्टल से हवाई फायर किया।
इस बात की पुष्टी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि इसी दौरान लापरवाही से चली गोली नाबालिग प्रभजोत कौर की टांग में लग गई, जिससे वह घायल हो गई। घायल युवती को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
घटना के संबंध में पुलिस थाना नालागढ़ में धारा 25, 54, 59 Arms Act तथा 125, 115(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले में पुलिस द्वारा आगामी जांच कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।








