बद्दी, 25 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल में गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से बद्दी पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह कार्रवाई आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा कानून-व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए लगातार जारी है।

बद्दी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि चेकिंग के दौरान धैर्य बनाए रखें और पुलिस को पूरा सहयोग दें।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि इस के साथ ही यदि कहीं कोई लावारिस या संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को सूचना दे ।








