चंडीगढ़(नालागढ़) 25 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
हिमाचल प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि महाविद्यालय के दो एन.सी.सी कैडेट 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ एन.सी.सी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

महाविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर शशांक सिहोल प्रतिष्ठित कर्तव्य पथ परेड में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट ड्रिल, अनुशासन एवं नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन करेंगे। वहीं लांस कॉरपोरल अरशदीप सिंह गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता कर निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में महाविद्यालय की एन.सी.सी इकाई के ए.एन.ओ डॉ. प्रशांत रोहता का विशेष योगदान रहा है, जिनके कुशल मार्गदर्शन, सतत प्रशिक्षण एवं प्रेरणा से कैडेट राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में सफल हुए।

महाविद्यालय प्रशासन ने इस सफलता के लिए 1 एच.पी. बटालियन एन.सी.सी, सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव थॉमस के निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सॉहनी ने दोनों कैडेट्स को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता महाविद्यालय की एन.सी.सी इकाई की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण का परिणाम है।
उन्होंने इसे पूरे महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया।









