/नालागढ़ में भी उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित।

नालागढ़ में भी उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित।

नालागढ़ 26 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमण्डल स्तरीय समारोह का आयोजन पुराना राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नालागढ़ के प्रांगण में किया गया।

इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ नरेंद्र आहलूवालिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च-पास्ट की सलामी ली।


समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड एवं एन.सी.सी. कैडेट्स की टुकड़ियों ने अनुशासित व आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया।

उपमण्डलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया तथा स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के बलिदान को नमन किया।


इस अवसर पर नालागढ़ उपमंडल के स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारों के परिजन, साथ ही वर्ष 2025 की आपदा के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति व हिमाचली संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।


समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।