/आईईसी विश्वविद्यालय में “नशे के विरुद्ध 5वीं बीबीएन बाइक रैली” का आयोजन।

आईईसी विश्वविद्यालय में “नशे के विरुद्ध 5वीं बीबीएन बाइक रैली” का आयोजन।

बद्दी 26 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य स्थापना दिवस एवं 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटल शिक्षा कुंज स्थित आईईसी विश्वविद्यालय, बद्दी द्वारा “नशे के विरुद्ध 5वीं बीबीएन बाइक रैली” का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक यह दो दिवसीय बाइक रैली 25 जनवरी 2026 को दिल्ली से आईईसी विश्वविद्यालय पहुंची तथा 26 जनवरी 2026 को आईईसी विश्वविद्यालय से बद्दी होते हुए दिल्ली के लिए रवाना की गई।

यह संपूर्ण आयोजन बद्दी पुलिस की निगरानी एवं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

आज 26 जनवरी 2026 को आईईसी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी ने झंडी दिखाकर नशे के विरुद्ध बाइक रैली को रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

इस मेगा आयोजन में दिल्ली के प्रसिद्ध डी.आर.ई.आर. (Delhi Royal Enfield Riders) बाइकर्स ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ बद्दी पुलिस, आईईसी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बद्दी पुलिस ने आम जनता, विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहें तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए पुलिस एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।