/लालबाग में सहज योग प्रचार स्टॉल का समापन।

लालबाग में सहज योग प्रचार स्टॉल का समापन।

श्री माता जी निर्मला देवी जी की कृपा से सैकड़ों साधकों ने साझा की दिव्य अनुभूति।

बेंगलुरु 26 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

लालबाग में आयोजित सहज योग प्रचार स्टॉल का आज सायंकाल सफलतापूर्वक समापन हुआ। बीते 10 दिनों तक चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया और सहज योग के प्रति रुचि दिखाई।


आयोजन के समापन अवसर पर स्टॉल संचालन से जुड़े साधकों ने सभी स्वयंसेवकों, युवा शक्तियों एवं बाल शक्तियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ सेवा दी।

विशेष रूप से आज स्टॉल समापन के दौरान युवा शक्तियों द्वारा किए गए परिश्रम की सराहना की गई।


इस दौरान यह भी एक सुखद दृश्य रहा कि बाल शक्तियों ने बिना किसी संकोच के पर्चे व पोस्टर हाथों में लेकर सहज योग का प्रचार किया, जिसने सभी का मन भावविभोर कर दिया।


आयोजन से जुड़े साधकों ने प्रार्थना की कि श्री माताजी के आशीर्वाद से नए साधक सहज योग में स्थिर हों और भविष्य में भी सहज योग के प्रचार-प्रसार के लिए ऐसे अवसर प्राप्त हों।


कार्यक्रम की कुछ झलकियां चित्रों व वीडियो के माध्यम से साझा की गईं।


इस अवसर पर आयोजक मंडल के सदस्य रघु ने लोगों का आवाहन किया कि कोई भी सत्य का साधक निशुल्क आत्म साक्षात्कार प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 18002700800 पर संपर्क कर सकते है।उन्होंने बताया कि श्री माता जी निर्मला देवी जी द्वारा स्थापित सहज योगा सभी लोगों को बिना किसी भेद भाव के निशुल्क है।

आप सभी का इस के लिए स्वागत है।