नई दिल्ली 28 जनवरी
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा।
श्री माताजी निर्मला देवी के अंतरराष्ट्रीय जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सहजयोग द्वारा 19 से 21 मार्च 2026 तक अंतरराष्ट्रीय जन्मदिवस पूजा एवं सेमिनार का आयोजन श्री आदि शक्ति पीठ, निर्मल धाम, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस आयोजन के अंतर्गत 19 मार्च को सायं 5:30 बजे से दिव्य संगीत कार्यक्रम, 20 मार्च को प्रातः 6 से 7 बजे तक ध्यान सत्र तथा 11:00 बजे से 1:30 बजे तक सेमिनार आयोजित होगा। 19 व 20 मार्च की संध्या को 5:30 बजे से सांस्कृतिक संध्याएं भी होंगी।

21 मार्च को प्रातः ध्यान सत्र व सेमिनार के उपरांत सायं 5:30 बजे मुख्य जन्मदिवस पूजा संपन्न होगी।

आयोजकों द्वारा देश-विदेश से आने वाले सहजयोगियों के लिए पंजीकरण, आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। भारत एवं विदेश के सहजयोगियों के लिए अलग-अलग पंजीकरण लिंक उपलब्ध कराए गए हैं।

सहजयोग परिवार से जुड़े सभी साधकों से इस पावन अवसर पर अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की गई है। आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी, पंजीकरण एवं अन्य गतिविधियों के लिए SahajaYoga World व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने का भी आग्रह किया गया है।









