विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की बैठक की अध्यक्षता
चंबा (चुवाड़ी), 28 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्षिक बजट प्राथमिकताओं को लेकर आज उप-मंडल मुख्यालय चुवाड़ी स्थित पंचायत समिति सभागार में जिला एवं उप-मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त वित्तीय व भौतिक उपलब्धियों की समीक्षा की तथा आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट प्राथमिकताओं का निर्धारण किया। उन्होंने अधिकारियों को जनहित से जुड़ी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तावित करने तथा बजट मांग और लंबित देयताओं से संबंधित संक्षिप्त विवरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कृषि विभाग को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य विभाग को प्रस्तावित स्वास्थ्य केंद्र भवनों के निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने तथा लोक निर्माण विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के तहत स्वीकृत सड़क परियोजनाओं की निविदाएं शीघ्र आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को भी योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया।

बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने वन स्वीकृति से संबंधित मामलों की समीक्षा की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने परियोजनाओं की प्रगति एवं आगामी वित्त वर्ष की बजट मांग पर अपने विचार रखे।








