शिमला, 28 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार विपक्षी विधायकों की प्राथमिकताओं को लगातार नजरअंदाज कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के बावजूद भाजपा विधायकों द्वारा हर वर्ष दी गई विधायक प्राथमिकताओं पर न तो डीपीआर तैयार की जा रही है और न ही उन्हें वित्तीय स्वीकृति के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है।
जय राम ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि यही रवैया जारी रहा तो भाजपा विधायक आगामी विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करेंगे।
जयराम ठाकुर ने विधायक निधि और ऐच्छिक निधि पर रोक को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आपदा के दौर से गुजर रहे प्रदेश में ये निधियां जनहित के कार्यों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
निधियों पर रोक लगने से जनप्रतिनिधियों के हाथ बंध गए हैं और जरूरतमंद लोगों को सहायता नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने सरकार से तत्काल विधायक निधि और ऐच्छिक निधि जारी करने की मांग की।

इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने अमरीकी कोस्ट गार्ड द्वारा बंधक बनाए गए रूसी तेल टैंकर से पालमपुर के रीक्षित चौहान सहित भारतीय क्रू सदस्यों की रिहाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का आभार जताया।
उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा विमान हादसे में दिवंगत अन्य लोगों के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।







