श्रद्धालुओं को किया गया आमंत्रित।
नालागढ़ 29 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ के खेड़ा (घराट) क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर में आज 29 जनवरी 2026 (गुरुवार) को धार्मिक कार्यक्रम के तहत भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह भंडारा समाधि श्री बाबा बजिन्दर दास उदासी जी की पावन स्मृति में आयोजित किया जाएगा।

आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि भंडारा आज दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगा। यह आयोजन गांव निचला खेड़ा (घराट), तहसील नालागढ़, जिला सोलन (हि.प्र.) में स्थित शिव मंदिर में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को सादर आमंत्रित किया गया है।
आयोजकों का कहना है कि इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारे को मजबूत करना और बाबा जी की शिक्षाओं का स्मरण करना है।
भंडारे के सफल आयोजन हेतु स्थानीय सेवाभावियों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी साझा करते हुए गुरुचरण सिंह (मुख्य सेवादार) ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।







