चंबा (चुवाड़ी), 29 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में सिविल कोर्ट, वन मंडल कार्यालय तथा विद्युत बोर्ड का मंडल कार्यालय खोलने का प्रस्ताव है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवश्यक सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी।

वे हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बीते 40 वर्षों में भटियात क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व पेयजल सहित आधारभूत ढांचे का उल्लेखनीय विकास हुआ है।

नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी तथा क्षेत्र के महाविद्यालयों में सभी पदों की नियुक्ति प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीति को दर्शाती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा को समाज का प्रकाश बताते हुए विद्यालय के योगदान की सराहना की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

उन्होंने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 41 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।






