शिमला, 29 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने उम्मीद जताई है कि आगामी केंद्रीय बजट में पहाड़ी राज्यों, विशेषकर हिमाचल प्रदेश के हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विकास के क्षेत्र में पहाड़ी राज्यों के लिए एक मॉडल के रूप में उभरा है, इसलिए राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा पुनः बहाल किया जाना चाहिए। साथ ही औद्योगिक विकास और अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्रीय बजट में विशेष सहायता का प्रावधान किया जाना आवश्यक है।
विनय कुमार ने कहा कि बीते दो वर्षों में प्रदेश ने भीषण प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया है, जिनमें सैकड़ों लोगों की जान गई और करोड़ों रुपये के निजी व सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद तथा पर्याप्त केंद्रीय सहायता के अभाव में भी प्रभावितों को हरसंभव राहत प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण उत्पन्न राजस्व घाटे की भरपाई तथा 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत प्रदेश पर पड़े अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करने के लिए केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश को विशेष सहायता दी जानी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया कि प्रदेश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए केंद्रीय बजट में विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए। उन्होंने कृषि और बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए भी विशेष योजनाएं शुरू करने की मांग की, ताकि प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती मिल सके।






