नालागढ़ 30 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल के नालागढ़ में स्थित दून ड्राइविंग स्कूल द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आरटीओ विपिन गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक
शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा के महत्व एवं यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर आरटीओ विपिन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम बनाने से नहीं बल्कि उनके सख्ती से पालन से ही संभव है, इसके लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक एवं सतर्क रहना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाना अत्यंत जरूरी होता है, जिससे उसकी जान बचाई जा सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिक से पुलिस द्वारा नाम और पता बताने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से अपनी जानकारी देता है, तो सरकार की ओर से उसे प्रोत्साहन स्वरूप इनाम भी दिया जा सकता है।
शिविर में प्रशिक्षार्थियों को ट्रैफिक सिग्नल, सड़क पर सुरक्षित व्यवहार, यातायात नियमों एवं आवश्यक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
अंत में आरटीओ विपिन गुप्ता ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में दून ड्राइविंग स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा

कार्यक्रम में दून ड्राइविंग स्कूल के एमडी गुरनाम सिंह सैनी, दलजीत सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के.सी. संगर, रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान पिंकी राणा, सचिव अमन पूरी, ट्रक यूनियन के जनरल सेक्रेटरी जगदीश जग्गी सहित कमल शर्मा, लक्की, हरनेक सैनी, शिवम, राज कुमार, रानी, संजू, राजू, नितेश, मंजीत, विक्की एवं पवन कुमार भी उपस्थित रहे।








