/पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा भुड बैरियर पर यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण।

पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा भुड बैरियर पर यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण।

नालागढ़(बद्दी ) 30 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

हिमाचल के औद्योगिक नगरी बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान द्वारा आज भुड बैरियर पर यातायात ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित रहकर यातायात व्यवस्था का गहनता से जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से बातचीत की तथा सुचारू एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने यातायात प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को सतर्क, विनम्र एवं अनुशासित रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानून की दृष्टि से आवश्यक है, बल्कि यह आम नागरिकों की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ताकि क्षेत्र में सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।