स्वास्थ्य एवं कृषि संगोष्ठी का आयोजन
नई दिल्ली 31 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
ग्रेटर नोएडा (उ.प्र.) स्थित सहज योग हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर में 2 से 5 अप्रैल 2026 तक ईस्टर पूजा, स्वास्थ्य एवं कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम का उद्देश्य ध्यान, स्वास्थ्य परामर्श तथा प्राकृतिक व सतत कृषि पद्धतियों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम का पंजीकरण 2 अप्रैल (गुरुवार) को अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ होगा।
उसी दिन सायं 5 बजे हवन तथा रात्रि 7 बजे श्री हनुमान पूजा आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 6 बजे सामूहिक ध्यान, प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग एवं सामूहिक क्लियरेंस, सायं 4 बजे सामूहिक फुट सोक व सहज उपचार, सायं 5 बजे कृषि सत्र तथा रात्रि 7 बजे ध्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ईस्टर पूजा 5 अप्रैल 2026 (रविवार) को सायं 5:30 बजे संपन्न होगी। आयोजकों द्वारा आवास एवं भोजन सहित तथा बिना आवास (भोजन सहित) सहभागिता हेतु अलग-अलग योगदान राशि निर्धारित की गई है। केवल ईस्टर पूजा में भाग लेने के इच्छुक साधकों के लिए 300 रुपये का योगदान निर्धारित किया गया है।

पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 मार्च 2026 रखी गई है। इसके बाद पंजीकरण कराने पर सभी श्रेणियों में अतिरिक्त शुल्क लागू होगा।
अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9887852351, 7835000990, कक्ष एवं डॉरमेट्री बुकिंग हेतु 7835000991 अथवा ईमेल syhealthcentre@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता








