/उत्तर प्रदेश के लखीम पुर से बीबीएन में आ कर दुकान के बहाने अवैध शराब का धन्धा करने वाला चॉद मोहम्मद पुलिस के हत्थे ।

उत्तर प्रदेश के लखीम पुर से बीबीएन में आ कर दुकान के बहाने अवैध शराब का धन्धा करने वाला चॉद मोहम्मद पुलिस के हत्थे ।

अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज।

नालागढ 21 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से आ कर औधोगिक नगरी बीबीएन में दुकान की आड में अवैध शराब का करोबार करने वाला पुलिस के हत्थे चढ गया । मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी आरोपी चॉद मोहम्मद बिलांवाली में एक दुकान की आड में अवेध शराब का कारोबार करता था जिस की सूचना पुलिस की अन्वेष्ण इकाई को मिलते ही पुलिस ने दुकान की तलाशी ली जिस से दुकान में रखी गई अवैध देसी शराब की 22 बोतले बरामद की गई । पुलिस थाना बद्दी में आबकारी अधिनियम की धारा 39;1द्ध के तहत मामला दर्ज कर लिया है । इस बात की पुष्टि करते हुए बीबीएन के डी एस पी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने औधोगिक नगरी में नशे का अवैध कारोबार करने वालो के विरूघ्द अभियान चलाया है तथा इस तरह की कार्यवाही आगे भी अमल में लाई जाती रहेगी ।