नालागढ 22 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में बद्दी पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नालागढ़ में 01 चालान किया जिसमें कुल 50,000/= रुपए जुर्माना किया गया है। इस बात की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आज एक जेसीबी को अवैध खनन करते हुए पुलिस ने पकडा । और पचास हजार रूपए का जुर्माना किया गया है । उन्होने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।









