नालागढ़( रामशहर )23 अप्रैल
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ तरूण गुप्ता
नालागढ उपमण्डल के रामशहर में राम चौक के पास राममूर्ति के समक्ष आज श्री रामनवमी पर्व के उपरांत परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।इस उपलक्ष्य पर भव्य श्री राम एवं उनके परम प्रिय सेवक वीर हनुमान मूर्ति को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया एवं संवारा गया था राम चौक परिसर में प्रातः से ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं वीर बजरंगबली का गुणगान मीठी मीठी धुन में सुबह से ही लाउडस्पीकर के माध्यम से चल रहा था ।सर्वप्रथम क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भव्य श्री राममूर्ति के समक्ष नतमस्तक होने के उपरांत भिन्न.भिन्न व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे में युवक मंडल के तमाम सदस्यों एवं स्थानीय व्यवसायियों ने बढ़.चढ़कर भाग लिया और अपने अपने कार्य में अहम भूमिका भी निवाई। रामचौक में देर से आया आज 8रू00 से 11रू00 बजे तक रामसरण एंड पार्टी बेहड़ी वाले की टीम दर्जनों मां की भेंटे सुनाकर श्रोतागणो को निहाल करेंगे। गौर हो कि रामसरण एंड पार्टी इलाका में पहले भी इससे पूर्व भी कई दफा मां का जागरण एवं गुणगान कर श्रोतागणों को निहाल कर चुके हैं।









