बीबीएन 27 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर
हिमाचल सरकार द्वारा पुलिस विभाग में की गई रिसफलिंग के बाद आज रमेश शर्मा ने पुलिस जिला बद्दी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर उन्हे गार्ड ऑफ आनर भी दिया गया रमेश शर्मा ने अपना कार्यभार सम्भालने के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के साथ भी मुलाकात की तथा अपने स्टाफ के साथ परिचयतमक बैठक भी की । इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि वह लोगो की समस्याओ के निपटारे के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।

उन्होने कहा कि जन सुनवाईए गंभीर अपराधों की रोकथाम के साथ ही महिला सुरक्षा ए कानून व्यवस्थाए महिला अपराध नियंत्रणए जन शिकायतों का निस्तारण व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर जोर देते हुए ए कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

नशाखोरी को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि नशा उन्मूलन के लिए समाज के साथ मिलकर काम किया जाएगा अवैध खनन करने वालों और साइबर अपराध के मामलों का निस्तारण तेजी से होए इसके भी प्रयास किए जाएंगे।रमेश शर्मा इस पहले सोलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुूके है और बिजिलैस में भी अपनी सेवाए दे चुके है ।









