नालागढ 28 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में अवैध खनन के विरूघ्द पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत नालागढ के बधेरी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वाले चार लोगो के विरूघ्द कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार चालान किए । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन चार चालानो में 60 हजार रूपए का जुर्माना लगाया ।
इस बात की पुष्टि करते हुए नालागढ के डी एस पी फिरोज खान ने बताया कि अवैध खनन व नशे के विरूघ्द एक अभियान चलाया जा रहा है और इस अवैध कार्य को करने वालो के विरूघ्द कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । उन्होने बताया कि अवैध कार्य करने वालो के विरूघ्द इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।









