/झाड़माजरी (बरोटीवाला) में सड़क पर रेहडी-फडी लगाने वालों पर पुलिस थाना बरोटीवाला में तीन अभियोग दर्ज

झाड़माजरी (बरोटीवाला) में सड़क पर रेहडी-फडी लगाने वालों पर पुलिस थाना बरोटीवाला में तीन अभियोग दर्ज

नालागढ 30 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


बाहरी राज्यो से आ कर हिमाचल के औधोगिक नगरी बीबीएन में सडको के किनारे नाजायज तरीके से रेहडी फहडी लगाने वालो के विरूघ्द पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है । मिली जानकारी के मुताबिक औधोगिक नगरी बीबीएन में बाहरी राज्यो से आ कर यहां पर कई लोगो ने सडको के किनारे नाजायज तरीके से कब्जे करके कारोबार करने शुरू कर दिए है । तथा इस तरह के नाजायज तरीके से कब्जे करने वालो के होंसले इतने बुलन्द है कि वह अपनी रेहडी फहडी पर ही अवैध नशे के कारोबार को भी अंजाम देने लगे है । उधर पुलिस की माने तो इस तरह सडक के किनारे नाजायज तरीके से रेहडी फहडी लगा कर यातायात समस्या को भी उत्पन्न कर रहे है । इसी समस्या को देखते हुए

पुलिस थाना बरोटीवाला की टीम ने सड़क पर रेहडी फडी लगाने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अभियोग पंजीकृत किए । टीम ने गशत के दौरान झाड़माजरी में तीन लोगों को सड़क पर रेहडी लगाकर फल-सब्जियां व फास्ट-फूड़ बेचते हुए पाया जिससे की सड़क पर आने जाने वाले लोगों को बाधा उत्पन्न हो रही थी । कार्रवाई करते हुए बरोटीवाला पुलिस थाना की टीम ने कृष्ण लाल निवासी बरेली उत्तर प्रदेश, गजेनद्र कुमार निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश व अमरेश कुमार निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारा 283 भा0द0स0 के तहत मामले दर्ज किए हैं ।


बीबीएन पुलिस की रेहड़ी लगाने वाले सभी लोगों से अपील है कि वे सड़क से कुछ दूरी पर ही अपना सामान बेचें, ताकि आने जाने वाले लोगों को किसी भी तरह की बाधा न हो ।