पांगी 30 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल में हुए विधान सभा चुनाव में भरमौर पांगी से जीत कर गए विधायक डाक्टर जनक राज अपने चुनाव क्षेत्र में पहली बार पधार रहे हे । यह दौरा विधायक डा जनक राज का यहां अपने मतदाताओ का आभार व्यक्त करने के उदेश्य से रखा गया है । डा जनक राज विधान सभा चुनाव में भरमौर पांगी से भारी बहुमत जीत हासिल की है ।,
यह जानकारी सांझा करते हुए विधायक डॉक्टर जनक राज ने हिम नयन न्यूज को बताया कि हालांकि उन्होंने पांगी घाटी के दौरे को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकतार्ओं को सूचित कर दिया गया है लेकिन मीडिया के माध्यम से सूचना सार्वजनिक हो जाती है । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद भारी बहुमत से विजेता हुए भरमौर पांगी के विधायक डॉक्टर जनक राज पहली बार विधायक बनने के बाद पांगी घाटी की जनता का धन्यवाद करने के लिए 13 मई को पांगी घाटी पहुंच रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले 7 मई का शेड्यूल जारी किया गया था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसे रद्द करना पडा था इस लिए अब विधायक 13 मई को पांगी घाटी के लिए रवाना होंगे। हालांकि पांगी घाटी का नजदीकी मार्ग साच.पास फिलहाल मौजूदा समय में भी बंद है लेकिन वाया कुल्लू.मनाली होकर पांगी घाटी जाया जा सकता है है। विधायक का पहले उनका मुख्यालय किलाड़ में भव्य स्वागत किया जाएगा जहां विधायक जनता का धन्यवाद करेंगे इसके बाद विभिन्न पंचायतों में जाकर भी लोगों का आभार व्यक्त करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि पांगी घाटी के दौरे के दौरान आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और पांगी एडमिनिस्ट्रेशन के बीच बैठक का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें पांगी घाटी की मूलभूत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
thanks