किराए के मकान में किया जा रहा था देह व्यापार का धण्धा ।
नालागढ 2 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
औधोगिक नगरी बीबीएन पुलिस ने बद्दी फेस 3 में देह व्यपार का भण्डा फोड करने का दावा किया है । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी फेस तीन के पास एक इमारत में बिलासपुर के झण्डूता के अनिल कुमार तथा भेाटा हमीरपुर के ओशांत कुमार के विरूघ्द प्रोेबेशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफकिंग अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत शाम जब थाना बद्दी के प्रभारी राकेश रॉय अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो मुखबीर की सुचना पर फेस तीन के पास एक इमारत में देह व्यापार का धंधा किए जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी राकेश रॉय की अगुआई में एक टीम गठित करके इस इमारत में नकली ग्राहक बन कर छापेमारी की गई जिस में एक कमरे में आरोपी अनिल कुमार और ओशांत कुमार के साथ एक लडकी बैठी पाई गई जबकि एक बन्द कमरे में योजना के तहत शामिल किए गए लडके के साथ एक अन्य लडकी पाई गई । आरोपियो द्वारा किराए की बिल्डिंग में लडकियां रख कर देह व्यापार किए जाने का धन्धा किया जा रहा था ।

इस बात की पुष्टि करते हुए डी एस पी बद्दी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि कल देर रात बद्दी थाना ने यह कार्यवाही की है और औधोगिक नगरी में देह व्यापार का मामला पकडने में कामयाबी हासिल की है उन्होने बताया कि अनित कुमार पुत्र सुंदर राम निवासी गांव फरोह तह झण्डुता जिला बिलासपुर व ओशांत कुमार पुत्र किशोरचंद गांव ठकावा डा0 झरातडी तह0 भोटा जिला हमीरपुर, बाहर से लडकियाँ लाकर देह व्यापार का धंधा कर रहे थे। उन्होने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।










