/औधोगिक नगरी बीबीएन के साईए से मानपुर आदि क्षेत्रों की बिजली रहेगी सात मई को बन्द ।

औधोगिक नगरी बीबीएन के साईए से मानपुर आदि क्षेत्रों की बिजली रहेगी सात मई को बन्द ।


नालागढ़ 04 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/नयना वर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमण्डल में 66/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र दवनी की रखरखाव के दृष्टिगत 07 मई, 2023 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल बद्दी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ने दी।
उन्होंने कहा कि 07 मई, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक साई, थाना, लोधीमाजरा, जटीमाजरा, नंदपुर, जोड़ियां, पन्गा, ठेडा, शाहपुर, डोडवाल, बूथगढ, किश्नपुरा, ढेला, कौंड़ी, मानकपुर, बनवीरपुर, रोहतवाला, कुईवाला, बसोला, रायपुर, झखोली, मानपुर आदि तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाईयां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बद्दी ने कहा कि नालागढ उपमण्डल में 66/33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र मलपुर के रखरखाव के दृष्टिगत 07 मई, 2023 को प्रातः 09.00 से सांय 05.00 बजे तक मलपुर, संधौली, पुलिस थाना बद्दी, भूड बस स्टैण्ड, उपरला भूड, तहसील कार्यालय बद्दी, अस्पताल बद्दी, बद्दी वार्ड नम्बर 01, शीतलपुर आदि तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाईयां में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।