/डिजिटल बाल मेला द्वारा राजनीतिक पत्रकारिता पर होगी चर्चा

डिजिटल बाल मेला द्वारा राजनीतिक पत्रकारिता पर होगी चर्चा


सोलन 04 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत 7 मई को संवाद सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस सत्र में ‘द स्टेट्समैन’ के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक आदित्य कांत शर्मा बच्चों से संवाद करेंगे. संवाद सत्र का विषय “राजनीतिक पत्रकारिता और उसके साथ जुडी प्रतिष्ठा और चुनौतियां” रखा गया है. इसके तहत बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा राजनीतिक पत्रकारिता की बारीकियां बताई जाएगी.

गौरतलब है की आदित्य कांत शर्मा हिमाचल के निवासी है और राजस्थान, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली में पत्रकारिता के 2 दशक पूरे कर चुके है. इतना ही नहीं राजनीतिक पत्रकारिता के साथ ही वह, विधानसभा, चिकित्सा, अपराध और कानून क्षेत्र की पत्रकारिता भी कर चुके है. पत्रकार के साथ आदित्य कांत जी लेखक भी है, और उन्होंने हाल ही में अपनी किताब “हाई ओन कसोल” प्रकाशित की है, जिसे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सराहा.

डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जान्हवी शर्मा ने बताया की यह ऑनलाइन सत्र बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान का हिस्सा है. इस अभियान के तहत ही 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश भर के 68 बच्चे शामिल होंगे। विधानसभा “बाल सत्र” हिमाचल का पहला बाल सत्र होगा जिसका मौका एच.पी विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बच्चों को दिया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में अपने स्थान पर बच्चों से मुलाकात कर इस अभियान का जोर-शोर से स्वागत किया.

बता दें कि इस संवाद सत्र का हिस्सा वह बच्चे बनेंगे जो बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के लिए रजिस्टर कर चुके है. सत्र के दौरान बच्चों को अपने सवाल पूछने का मौका भी मिलेगा. इसके साथ ही यह भी जान लें की इस अभियान में 8-17 वर्ष के बच्चे ही भाग ले सकते है, वो भी 15 मई से पहले.