नालागढ़ 04 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमण्डल में 220/66 के.वी. विद्युत उप केन्द्र उपरला नंगल की सी.टी. रेश्यो बढ़ाने के दृष्टिगत 07 मई, 2023 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता हिमेश धीमान ने दी।
अतिरिक्त अधीक्षक अभियंता ने कहा कि 07 मई, 2023 को प्रातः 09.00 से सांय 05.00 बजे तक मुख्य क्षेत्र नालागढ़, न्यू नालागढ़, किरपालपुर, डाडी, खेडा, बागबनिया, बारियां, दिग्गल, रामशहर, मित्तियां, नंड, चमदार, गोयला, नंगल, गोलजमाला, दबोटा, भोगपुर, झिरिवाला, राजपुरा, मंझोली, सैनी माजरा, ढेरोवाल, रामपुर, बसोट, चोकीवाला, जगातखाना, ढाना, सनेड, दत्तोवल, चुहुवाल आदि क्षेत्रों तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।









