बद्दी 04 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
पुलिस थाना बद्दी में माईंनिग इन्सपेक्टर राघव द्वारा आज अवैध खनन होने बारा एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई कि सुबह भुड्ड बैरियर, रत्ता खड्ड के पास एक जे0सी0बी0 व टीप्पर अवैध खनन करते पाए गए जिन्हें पकड़ने के प्रयास के दौरान उपरोक्त जे0सी0बी0 व टीप्पर के चालकों ने खनन विभाग के सरकारी वाहन को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की तथा पीछा करने पर दोनो चालक भुड्ड बैरियर के पास जे0सी0बी0 व टीप्पर को छोड़कर भाग गए ।

जिस पर पुलिस थाना बद्दी में खान और खनिज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगामी अनवेष्ण अमल में लाया जा रहा है ।










