सोलन 28 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो।
हिमाचल में बिजली के बिल भरने के उपरान्त भी कई उपभोक्त्ताओं को फेक एसएमएस प्राप्त होने के संबंध में मिली
विभिन्न शिकायतों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने सभी हिमाचल के उपभोक्ताओ को सूचित किया है कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड की ओर से ऐसे कोई भी मैसेज नही भेजे जा रहे है यह मैसेज फेक है और अपराधी उपभोक्ताओ के खाते का एसैस लेने के लिए इस तरह के मैसेज भेज रहे है ।
मिली जानकारी के मुताबिक कई उपभोक्त्ताओं के द्वारा यह शिकायत प्राप्त हुई है कि बिल जमा करवाने के लिए फिर से मैसेज आ रहे है और इस के साथ एक नम्बर भी दिया जा रहा है जहां से आपके मोबाईल का ऐसेसलेने के लिए अपराधी प्रयास कर रहे है ।
(इसके साथ फेक मोबाईल नम्बर लिखा जाता है)।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड के अतिरक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर कहा कि सभी उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए यह सूचित किया जाता है कि ये एसएमएस फर्जी वधोखाधडी़ वाले हैं और सभी उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित नंबर पर कॉल न करें और/या किसी भी मोबाईल ऐप को डाउनलोड न करें, न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। यह भी अपील की जाती है कि इसकी सूचना तुरन्त साइबर सेल, हिमाचल सरकार के
नंबर 0177-ंउचय2620331 या हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 1800-ंउचय180-ंउचय8060 या 1912 पर दी जाए। उपभोक्ता हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड के
मोबाईल ऐप भ्च्ैम्ठस्ए वेबसाईट ूूूण्ीचेमइण्पद ,कॉल सेंटर टोलफ्री नंबर 1800-ंउचय180-ंउचय8060 या 1912 पर रजिस्टर मोबाईल नम्बर से कॉल करके या अपने स्थानीय उप-ंउचयमंडल के माध्यम से बिजली बिल के भुगतान
और बिजली से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।