नालागढ 10 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में दूसरे राज्यो से आ कर यहां अपराध करने वालो की संख्या में दिन प्रति दिन इजाफा होता जा रहा है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश बिहार पंजाब तथा दिल्ली हरियाणा इत्यादि राज्यो के अपराधियो ने औधोगिक नगरी बीबीएन को अपनी शरणास्थली बना लिया हुआ है । यहां होने वाले अवैध करोबार में ज्यादातर प्रवासी लोगो का हाथ बताया जा रहा है । सूत्रो की माने तो उत्तर प्रदेश जैसे राज्यो के अपराधी यहां आ कर अपनी शरणास्थली बनाए हुए है । शांतिप्रिय राज्य होने के साथ साथ यहां अपराध को भी अंजाम देनेमें इन अपराधियो को आसान कार्य लगता है । इस क्षेत्र में अवैध जुआ नशाखोरी तथा महिला उत्पीडन तक के ज्यादा मामले इन्ही प्रवासियो द्वारा अन्जाम दिए जा रहे है । पुलिस आए दिन इन अपराधियो को पकड रही है लेकिन शांतिप्रिय प्रदेश की पुलिस भी इन कुख्यात अपराधियेा के लिए मिट्ठी दवाई के समान लगती है
गत दिवस भी पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चक्का रोड बद्दी पर आरोपी मुम्ताज आलम पुत्र मुहम्मद अली निवासी गांव सिसंई डा0 डुमरसन जिला छपरा सारण बिहार तथा नितेश कुमार पुत्र जितेन्द्र साह निवासी गांव व डा0 सोफियाबाद जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से 1926 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस पर पुलिस थाना बद्दी में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।









