नालागढ 10 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
गत दिवस माईनिंग व डिटेक्टिव सैल, बद्दी की टीम द्वारा बाईपास रोड न्यू सब्जी मण्डी बद्दी के नजदीक गश्त के दौरान आरोपी किशोर कुमार निवासी पंजाब के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जो कि उपरोक्त स्थान पर लोंगो को जुआ खेलने के लिए उत्प्रेरित कर रहा था । मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी से तालाशी के दौरान 2400 /- रूपये व पर्ची दड्डा सट्टा ब्रामद की गई ।
इस बात की पुष्टि उप पुलिस अधिक्षक प्रिंयक गुप्ता ने की है ।









