/पुलिस अधीक्षक मोहित चावला द्वारा महिला थाना बद्दी सहित बीबीएन के सभी सीसीटीएनएस नोडलो को प्रशंसनीय पत्र

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला द्वारा महिला थाना बद्दी सहित बीबीएन के सभी सीसीटीएनएस नोडलो को प्रशंसनीय पत्र

हिमाचल प्रदेश में महिला थाना की श्रेणी के अंतर्गत बीबीएन महिला थाना द्वारा भी प्रथम स्थान प्राप्त

बीबीएन 11 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में बाहरी राज्यो से माईग्रेन्ट लेबर व उधोगो में कार्यरत लोगो की भीड के चलते यहां अपराधो का ग्राफ बढता ही जा रहा है लेकिन इस को नियन्त्रित करने के लिए बीबीएन पुलिस आधुनिक प्रणाली का पूरा प्रयोग कर रही है और इसी के चलते यहां के अपराधो को सुलझाने में भी पुलिस अहम भूमिका निभा रही है । औधोगिक नगरी बीबीएन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला (भा0पु0से0) द्वारा पुलिस जिला बद्दी के सभी सीसीटीएनएस नोडलों को प्रशंसनीय पत्र देकर भविष्य में भी प्रथम स्तरीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

(महिला थाना बद्दी के उद्घाटन का फाईल चित्र)

मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस ने जिला सीसीटीएनएस नोडल अधिकारी बद्दी लखवीर सिहं (हि0पु0से0) व प्रभारी आरक्षी अशोक कुमार की अगुवाई में राज्य में अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) की रैंकिग वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में पहला स्थान हासिल किया हैA उधर महिला पुलिस थाना बद्दी ने भी हिमाचल प्रदेश में महिला थाना की श्रेणी के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।यह जानकारी देते हुए बीबीएन के जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने हिम नयन न्यूज को बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2022 की वार्षिक रैंकिंग तथा तीन तिमाहियों की रैंकिंग में लगातार बद्दी पुलिस ने पहला स्थान प्राप्त किया था ।