/सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम ने किया कसौली के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम ने किया कसौली के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

सोलन 29 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान

सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम ने आज क्षेत्र में चुनाव के सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए 53-सोलन व 54-कसौली विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान चैवा, कुमारहट्टी, धर्मपुर, सनावर, गड़खल, किम्मूघाट तथा कसौली मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी चुनावों के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर संतुष्टी जताई।
इस अवसर पर, मिन्हाज आलम ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं से आग्रह किया कि मतदान को अपनी प्राथमिकता बनाए और 12 नवम्बर, 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करें।