/पुलिस थाना बद्दी की टीम ने चोरी के मामले को आधे घण्टे में सुलाझाया

पुलिस थाना बद्दी की टीम ने चोरी के मामले को आधे घण्टे में सुलाझाया

बीबीएन 11 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के बद्दी थाना में अपराधो को रोकने के लिएथाना प्रभारी के देखरेख में काफी गति पकडे जाने के समाचार मिल रहे है । अपराध क्षेत्र में विभिन्न आयोमो से चोरी चकारी तथा अन्या अपराधो को अन्जाम दिया जा रहा है आए दिन मोबाईल चोरी तथा अन्य छिना झपटी के कई केस पुलिस के सामने आ रहे है । पुलिस ने गत दिवस एक चोरी के मामले को आधे घण्टे के अन्दर अन्दर सुलझाने का दावा किया है मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस पुलिस थाना बद्दी में बद्दी निवासी राजा राम के बेटे कुलदीप पुत्र ने इसके घर में चोरी होने बारे शिकायत दर्ज करवाई थी।


शिकायत में कुलदीप सिंह ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ किसी निजी कार्य से बाहर गया था तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके मकान से कुछ गहने व नकदी चोरी कर लिए गए । जिस पर पुलिस द्वारा भा0द0स0 की धारा 454 व 380 के अधीन अभियोग पंजीकृत करके त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीक सैल की मदद से आधे घण्टे में गोयला पन्नर नालागढ के बरेयाम के पुत्र आरोपी गुलशन को गिरफ्तार किया गया तथा चोरीशुदा सामान को बरामद किया गया ।

इस बात की पुष्टि करते हुए जिला उप पुलिस अधीक्षक प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है इस बारे में आगे कार्यवाही जारी है ।