बीबीएन पुलिस ने किए दो मामले दर्ज ।
बद्दी 15 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
औधोगिक नगरी बीबीएन में अपराधो को अन्जाम देने के लिए प्रवासी युवाओ का रूझाान दिन प्रतिदिन बढने से यह क्षेत्र अपराध के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बनता जा रहा है । औधोगिक नगरी में बहुत से युवा लोगो को जुआ खिलाने में ही अपनी रोजी रोटी का साधन समझते है ।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रति सांय बद्दी बस अड्डे पर दिल्ली बस कांउटर के पास कुछ युवा बस निकलने से पहले यहां लाल रंग पर पांच सौ का दाव लगवाते देखे जा सकते है जो किसी भी खतरे को भंापने के लिए अपने साथियो के साथ पूरी नजर बनाए रहते है और खतरा भांपते ही यहां विखर कर यात्रियो के साथ मिक्स हो जाते है । इसी तरह औधोगिक नगरी के कई स्थानो पर प्रवासी युवा जुआ खिला कर धनोपर्जान का कार्य कर रहे है जिस में हिमाचल की भोली भाली जनता भी लूटी जा रही है ।
उधर जिला पुलिस इन जुआ खिलाने व खेलने वालो के विरूद्व कार्यवाही भी करते रहते है लेकिन शायद इन अपराधियो को रोकने के लिए नाकाफी है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस
पुलिस जिला बद्दी के अन्तर्गत थाना बद्दी में एक अभियोग जुआ अधिनियम के अधीन पंजीकृत किया गया। मामले में उत्तर प्रदेश के मुजफरपुर के ककरौली के शकरू के पुत्र एक आरोपीए सादा से कुल 4.070/. रुपए की राशी जब्त की गई है । आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
जबकि दुसरा मामले में भी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी राज बहादुर केआरोपी बेटे बीरू को भी मानपुरा पुलिस ने पकडा है । जिसमें थाना मानपुरा में एक अभियोग जुआ अधिनियम के अधीन मामला दर्ज किया है और आरोपी से कुल 920ध्. रुपए की राशी जब्त की गई है । इसके विरूघ्द भी आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।









