/राजनैतिक कार्यक्रमो के दौरान भी लोग विधायक से ले रहे है स्वास्थ्य लाभ ।

राजनैतिक कार्यक्रमो के दौरान भी लोग विधायक से ले रहे है स्वास्थ्य लाभ ।

विधायक बैठक को छोड कर करते है मरीजो का इलाज ।

चम्बा (पांगी )16 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


सेवाभाव रखने वाले ही राजनीति में आए ऐसी धारणा इस देश में वर्षो से बनी रही कुछ अपवादो को छोड बहुत से लोग देश सेवा व समाज सेवा के लिए ही राजनीति में आते रहे । हिमाचल प्रदेश के भरमौर पांगी के वर्तमान विधायक जनता की सेवा को अपना परम धर्म मानते है । उनके कई किस्से समाज व सोशल मीडिया में सुनाए व दिखाए जाते रहे है ।


हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरी छोड़ राजनीति में आए भरमौर पांगी के विधायक व परियोजना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष डॉ जनक राज आए दिन अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान लोगों का चेकअप करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दिनों विधायक डॉ जनक राज पांगी घाटी के दौरे पर है। वहीं इस दौरान विधायक मरीजों को देखते हुए नजर आए । पांगी घाटी में डॉण् जनक राज ने पुंटो गांव से आये एक बुजुर्ग का चेकअप किया और दवाई भी सलाह दी । पांगी घाटी में डॉ जनक राज विजेता होने के बाद अपने चुनाव क्षेत्र में जनता का धन्यवाद करने पहुंचे हुए है।

मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम को जब भाजपा के कार्याकर्तों के साथ बैठक चल रही थी तो उसी दौरान एक बुजुर्ग अपनी बीमारी को लेकर उनके पास पहुंचे। विधायक ने तुरंत बैठक छोड़कर बुजुर्ग का स्वास्थ्य जांच किया। डॉ जनक राज ने बुजुर्ग की रिपोर्ट चेक की और उन्हें जरूरी दवा भी लिखी। डॉ जनक राज ने मरीज का जरूरी इलाज कराने के भी निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी जरूरत होगीए तो डॉ जनक राज उसकी मदद के लिए मौजूद रहेंगे। इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी डॉ जनक राज लोगों का इलाज करते हुए देखे गए थे।डॉ जनक राज प्रचार के दौरान ही लोगों की टेस्ट रिपोर्ट देखकर उन्हें दवा लिख देते थे ।

चुनाव प्रचार के दौरान भी उनका एक इलाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थाण् गौरतलब है भरमौर.पांगी एक जनजातीय क्षेत्र है, यहां लोगों को मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में जब अपना विधायक ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेषज्ञ है, तो जनता इसका भी फायदा लेने की कोशिश कर रही है।