/नालागढ के खेडा में आई टी सी कम्पनी के सहयोग से निर्मित बालवाडी भवन का उद्घाटन ।

नालागढ के खेडा में आई टी सी कम्पनी के सहयोग से निर्मित बालवाडी भवन का उद्घाटन ।

नालागढ 16 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

नालागढ उपमण्डल के खेडा में देश की प्रमुख औधोगिक इकाई आई टी सी के सहयोग से खेडा चक्क में एक बालवाडी केन्द्र का निर्माण किया गया । आई टीसी मिशन सुनहरा कल के तहत निर्मित इस बालवाडी केन्द्र का उद्घाटन किया गया । आईटी के सहयोग से निर्मित इस बालवाडी केन्द्र में एक किचन तथा शौचालय का भी निर्माण किया गया जिस से बच्चो के लिए सभी सुविधाए उपलब्घ हो सके ।


मिली जानकारी के मुताबिक इस बालवाडी का उदघाटन आज आई टी सी मानपुरा के फैक्ट्री प्रबन्धक सन्दीप शशिधरन के कर कमलो द्वारा किया गया । सन्दीप शशिधरन ने रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा बालवाडी केन्द्र भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि इस भवन निर्माण कार्य के लिए 7 ,01, 419 /= रााशि का सहयोग कम्पनी द्वारा किया गया जबकि स्थानीय समाजिक संस्था द्वारा 60 ,000/= सामुदायिक सहयोग से खर्च किया गया ।

उन्होने यहा मौजूद लोगो को देख कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए वहां के लोगो की जागरूकता तथा एकता मुख्य कारण होता है यहां मोजूद लोगो की संख्या देख कर उन्होने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोग अपना अपना काम छोड कर विकास कार्य के लिए यहां एकत्रित हुए है वह अपने आप में सराहनीय है और यह एकता ही विकास की रीड की हड्डी होती है ।

बालवाडी केन्द्र खेडा के निर्माण पूर्ण होने के बाद आज इस का उदघाटन किया गया इस मौके पर कम्पनी के फैक्ट्री मैनेजर शशिधरन ,के साथ आईटीसी के एच आर मैनेजर ,ऋषि राज गुलेरिया तथा कार्यक्रम कार्यालय आईटीसी राहुल कुमार व इंजीनियर चन्द्र शेखस मिशा के साथ एन जी ओ साथी के निदेशक डा अनिल शर्मा भी मौजूद रहे । सीडीपीओ नालागढ ,भाग सिंह ,ट्रक युनियन नालागढ के कोषाध्यक्ष ,वीर सिंह चन्देल ,ज्योति होटल के मालिक ,अमित चन्देल ,सहित बालवाडी केन्द्र खेडा चक्क निर्माण कमेटी के प्रधान नन्दलाल ठाकुर, सुमन देवी ,नीलम चन्देल ,वालवाडी सुपरवाईजर उर्मिला के अलावा रणदीप राणा ,मेला राम चन्देल ,तेज सिंह ठाकुर, हेमराज ठाकुर व पूर्व उप प्रधान मोहन लाल व ग्रामिण महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।