/सोलन जिले में कुष्ठ रोग अस्पताल में दाखिल कुष्ठ रोगियो की सुविधा के लिए ढिल्लो से अलग कुष्ठ रोग अस्पताल लोहान्जी मे खोला मतदान केन्द्र ।

सोलन जिले में कुष्ठ रोग अस्पताल में दाखिल कुष्ठ रोगियो की सुविधा के लिए ढिल्लो से अलग कुष्ठ रोग अस्पताल लोहान्जी मे खोला मतदान केन्द्र ।

सोलन 29 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ कमल चौहान

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 54-कसौली (अ.जा.) सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदान केन्द्रों की सूची में मतदान केन्द्र नम्बर 26-ढिल्लो जो रा.प्रा.पा.ढिल्लो में स्थित है, से अलग कुष्ट रोग अस्पताल में दाखिल कुष्ठ रोगियों की सुविधा के लिए मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्वानुमति के अनुसार, निर्वाचन अधिकारी पुस्तिका-2022 के अध्याय 11 के पैरा 2.3 में मतदान केन्द्र नम्बर 54/26-ढिल्लों से अलग सहायक मतदान केन्द्र 26-क क्षेत्रीय कुष्ठ रोग अस्पताल, लोहान्जी में खोला गया है।