/आम आदमी पार्टी के गुरबक्श सिंह ने आजाद उम्मीदवारी से लिया अपना नाम वापिस। धर्मपाल चौहान की राह हुई आसान ।

आम आदमी पार्टी के गुरबक्श सिंह ने आजाद उम्मीदवारी से लिया अपना नाम वापिस। धर्मपाल चौहान की राह हुई आसान ।

नालागढ 29 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
हिमाचल में विधान सभा चुनाव के लिए खडे हुए उम्मीदवारो के नाम वापिस लेने की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद अब चुनाव मैदान में खडे रहे उम्मीदवारो के बीच में मुकाबले के लिए शतरंज की बिसाते बिछने लग गईहै । लेकिन कुछ राजनेताओ ने अपने विपक्ष में खडे प्रत्याशियेा को मना कर पहले दौर में ही अपने मैदान साफ कर दिए है । नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मपाल चौहान की पार्टी के एक पदाधिकारी द्वारा नामांकन पत्र भरने पर जो विद्रोह का बादल मण्डराने लगे थे आज उस पदाधिकारी द्वारा अपना नाम वापिस लेने के बाद धर्मपाल चौहान की राह को आसान कर दिया । धर्मपाल चौहान जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके है और राजनीति में अपनी एक अलग छवि रखते है जिन्होने चुनावी रण मैदान में पहली बाजी मार ली और अपने विरोध में खडे प्रत्याशी को मनाने में कामयाबी हासिल कर ली । दभोटा वार्ड से जिला परिषद की सदस्य के पति गुरबक्श सिंह ने आज अपना नाम वापिस ले लिया है । गुरबक्श सिंह के नाम वापसी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की मुश्किले काफी कम हो गई ।