/महिलाओं ने लव कुश नाटिका का किया निर्देशन और मंचन

महिलाओं ने लव कुश नाटिका का किया निर्देशन और मंचन


चण्डीगढ 23 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /आर के विक्रमा शर्मा

यहा चण्डीगढ के सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर के सभागार में आज मंच पर जड़ों से जुड़े बैनर तले लव कुश नाटिका का मंचन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक नाटिका में तमाम भूमिकाएं लेखन निर्देशन अभिनय आदि की तमाम भूमिकाएं निभाई गई हैं धर्म और समाज देशभक्ति परोपकार आदि पहलुओं से जुड़े लव कुश नाटक से भावी पीढ़ी को नाना प्रकार के आचरण सीखने को मिलेंगे।

इस अवसर पर एसिड अटैक से प्रताड़ित भारत माता की 4 बेटियों को भी एक साथ देखकर दर्शक और श्रोता भाव विभोर होते हुए एक नई प्रेरणा की ओर अग्रसर हुए।
यह एक नई चेतना और नया प्रयास है कि हिंसक वृत्ति के लोगों पर कैसे काबू पाना है। और खुद को कैसे मजबूती के साथ उदाहरण बनना है।