चंडीगढ़ 27 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ आरके विक्रमा शर्मा
चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन में आज का दिन तबादलों के नाम रहा!! चंडीगढ़ सिटी के सभी थानों के थाना प्रभारियों का और शहर के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अफसरों का व्यापक स्तर पर ट्रांसफर किए गए हैं। और आज शहर भर में यही चर्चा का विषय बना हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस की कई यूनिटों में भी फेरबदल देखने को मिला है। इन ट्रांसफर के मार्फत आईपीएस केतन बंसल स्टूडेंट ऑफ पुलिस पुलिस स्टाइलिश ब्रांच ने डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यूपी चंडीगढ़ की मार्फती है आदेश जारी किए हैं इन आदेशों के मुताबिक आज तकरीबन 29 इंस्पेक्टर ट्रांसफर किए गए हैं।
उक्त ट्रांसफर ऑर्डर्स के मुताबिक इंस्पेक्टर रामरतन, जसवीर सिंह, बलदेव कुमार, जसपाल सिंह, जुलदान सिंह, नीरज सरना, जसपाल सिंह, जयप्रकाश, देवेंद्र सिंह, राजीव कुमार, ज्ञान सिंह, ओमप्रकाश, नरेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, जसविंदर सिंह, रीना यादव, मिनी व बलजीत सिंह जय वीर सिंह राणा, सुमेर सिंह, रोहिताश कुमार यादव, रोहित कुमार, ईरम रिजवी महिला इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह, हरिंदर सिंह, अशोक कुमार, सुखदीप सिंह, सतेंद्र कुमार शामिल हैं।
और इसी तरह डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को भी यहां से वहां किया गया है। डीएसपी रजनीश अब हेड क्वार्टर का चार्ज देखेंगे। उनसे डीएसपी क्राइम का चार्ज वापस लिया गया है। डीएसपी उदयपाल सिंह को उनकी जगह ट्रांसफर किया गया है जो पहले एसडीपीओ नॉर्थ ईस्ट का चार्ज संभाले हुए थे ऑन जॉइनिंग डीएसपी की अभिनंदन को एसडीपीओ नॉर्थ ईस्ट का चार्ज दिया गया है डीएसपी विकास शयोकंद को डीएसपी साउथ से डीएसपी डीसीसी व डी एस पी ओ आर पी दलबीर सिंह को डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन से एसडीपीओ साउथ का चार्ज दिया गया है डीएसपी देवेंद्र शर्मा डीएसपी डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल से अब डीएसपी लायंस का चार्ज देखेंगे। आरके विक्रमा शर्मा ने जब इस मार्फत सेक्टर 9 स्थित पुलिस हेड क्वार्टर में इस मार्फत और जानकारी लेनी चाही तो यह तबादले डिपार्टमेंटल रुटीन ट्रांसफर ही बताए गए हैं।
विभाग में यह तमाम डीएसपी और थाना प्रभारियों के इंस्पेक्टरों के तबादले रूटीन के तबादले कहे जा रहे हैं। लेकिन शहर भर में दिग्गज इंस्पेक्टरों को यहां से वहां बहुत कम समय में फिर दोबारा ट्रांसफर किए जाने की इस कार्यवाही को लेकर शहर भर में अनेकों प्रकार की चर्चाएं जोरों पर हैं।










