सोलन 1 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ वर्मा /कमल चौहान

हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां पूरे जोरो पर है आरोप प्रतिआरोप के अलावा पोस्टर जंग के साथ साथ स्टार प्रचारक व जन सम्पर्क अभियान सभी चुनावो क्षेत्रो में पूरे जोरो पर है । मिली जानकारी के मुताबिक सोलन जिले के अर्की विधान सभा चुनाव क्षेत्र में मुकाबला तिकोना होने से यहां के मतदाता चुप्पी साध चुका है और इस का लाभ भाजपा के पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । आम मतदाता जिस भी उम्मीदवार का समर्थक उनसे वोट मांगने के लिए सम्पर्क करता है उसे ही हामी भरने लगे है लेकिन परिणाम कुछ चौकाने वाले होने की सम्भावना है ।

मतदाता की चंुप्पी यहां के प्रत्याशियो को भी समझ नही आ रही है हर प्रत्याशी यहा अपने पक्ष में ही लहर समझ रहा है । अर्की उपमण्डल का दौरा करने पर सम्वाददाता ने पाया कि अर्की का मतदाता बडे ही समझदारी से प्रत्येक प्रत्याशी के साथ व्यवहार कर रहाहै किसी भी उम्मीदवार के साथ मतदाता अपना विचार शेयर नही कर रहा है । उधर अर्की विधान सभा चुनाव क्षेत्र से इस बार कांग्रेस से विधायक संजय अवस्थी प्रत्याशी है भाजपा ने इस बार रत्न पाल का टिकट पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा को ही दे दिया है । उधर आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार जीत राम को खडा किया है जबकि बहुजन समाज पार्टी से कमलेश खडे है राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के जय देव सिंह है लेकिन आजाद प्रत्याशी राजेन्द्र ठाकुर निर्दलीय खडे होने से समीकरण बदल चुके है ।

सभी उम्मीदवार अपना अपना जोर लगा रहे है मतदाताओ के लिए सभी तरह की योजनाओ के लाभ भी गिनाए जा रहे है लेकिन जहां टिकट आबंटन पर भाजपा के अन्दर खाते भीतर घात होने की उम्मीद जताई जा रही है वही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के विरूघ्द आजाद उम्मीदवार राजेन्द्र ठाकुर खुले में विरोध कर रहे है । जिस के चलते दोनो पार्टियो के प्रत्याशियो को काफी मशकत करनी पड रही है । लोगो की माने तो पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा पिछले चुनावो में भी त्रिकोणे मुकाबलो का लाभ लेजाते रहे है और इस बार भी त्रिकोणे मुकाबलो का लाभ गोविन्द राम शर्मा को मिल जाएइस बात से इन्कार नही किया जा सकता है ।










