/सहजयोगा परिवार से जुडने तथा आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर पर कोई भी कर सकता है सम्पर्क ।

सहजयोगा परिवार से जुडने तथा आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर पर कोई भी कर सकता है सम्पर्क ।

सहजयोगी एक नैतिक व शांतिपूर्ण जीवन में विश्वास रखने वाले विशेष लोग हैं।


नालागढ 5 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो


हिमाचल में सहजयोगा का प्रभाव यहां के आम जीवन पर देखने को मिल रहा है । शिमला तथा अन्य क्षेत्रो में सहजयोगा के बारे में सार्वजनिक तौर से लोगो को इस की जानकारी दी जा रही है निशुल्क तथा बिना किसी धर्म जाति तथा लिंग भेद के सहजयोगा के प्रति लोगो का रूझान बढने लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक सहजयोगा सीखने के लिए टोल फ्री नम्बर का प्रयोग करके बहुत से लोगो ने आत्म साक्षात्कार हासिल किया है । चम्बा सहित हिमाचल के दूर दराज क्षेत्रो में सत्य की खोज करने वाले जिज्ञासु सहज योगा के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार हासिल करके अपने जीवन शैली को बदल रहे है । नशा मुक्त तथा सहज जीवन यापन करने के लिए सहजयोगा सहायक सिघ्द हो रहा है ।

इस बारे में जब हिमाचल के सहजयोगा समन्वयक राहुल लाम्बा से बात की गई तो उन्होने बताया कि सहज योगा करने वाले लोगो की आने वाली पीढी पर भी इस का प्रभाव देखने को मिल रहा है । उन्होने बताया कि सहजयोगा करने वाले परिवारो में सहजयोगियो की जीवन शैली बदल जाती है वही आत्मसाक्षात्कार प्राप्त बच्चे कुसंगति से दूर रहते है जिस से आनेवाली पीढी के बारे में परिजनो को चिंता नही करनी पडती है ।

उन्होने बताया कि सहजयोगा की संस्थापिका श्री माता जी निर्मला देवी जी ने 4 जून 1995 को अपने सम्बोधन मेे कहा था कि


” आपको यह देखना होगा कि कौन सी एक महान घटना घटित हुई है, क्योंकि इससे पहले कुंडलिनी एक बहुत बड़ा रहस्य थी अब यह रहस्य नहीं है। अब यह सर्वविदित है। आप सभी इस कुंडलिनी के बारे में जानते हैं। आप इसकी शक्तियों के बारे में जानते हैं। आप जानते हैं कि किस तरह से आप अपने उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। अतः केवल अपने आपको संतुलित करना बस एक औसत दर्जे का जीवन जीना इत्यादि सत्य के एक सच्चे साधक को इस तरह से नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर आप सत्य के असली साधक हैं तो आपको देखना चाहिए, ” जो कुछ भी मैं करता रहा हूँ, जो कुछ भी मैंने अनुसरण किया है, उसमें क्या गलत था, और मुझे क्या हासिल करना होगा। सहजयोग अन्य धर्मों जैसा नहीं बनने जा रहा, जिसमें लोग बच्चों का शोषण करते हैं, जैसा दिल में आए वैसा करते हैं, पैसा बटोरते हैं, एक माफिया की भांति सभी तरह के मूर्खतापूर्ण काम करते हैं, वगैरह.वगैरह। आप वे लोग हैं, जिन्हें चुना गया है, और आप एक विशेष लोग हैं, जो एक अच्छे नैतिक व शांतिपूर्ण जीवन में विश्वास रखते हैं।”


राहुल लाम्बा ने बताया कि आप भी अपने जीवन शैली को बदलने के लिए टोल फ्री नम्बर 18002700800 के अलावा उनके व्यक्तिगत नम्बर+91 9418155252 पर सम्पर्क करके आत्मसााक्षात्कार प्राप्त करने के लिए दिशा निर्देश हासिल कर सकते है तथा आत्मसााक्षात्कार हासिल करके अपने तथा अपने बच्चो की जीवन शैली बदल सकते है ।। उन्हेाने बताया कि हिम नयन न्यूज के सम्पादक के नम्बर +91 9418450853 पर भी काल करके जानकारी हासिल कर सकते है ।