शिमला 13 जून
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / नयना वर्मा
जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र के प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह ने सोमवार सायं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष के लिए 51 हजार रुपये का चैक भेंट किया। प्रेम सिंह को इस वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रेरणा स्त्रोत सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान समाज के वंचित वर्गों की मदद करने में सहायक सिद्ध होते हैं।