/अर्की विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम तथा वी वीपैट मशीनों की दूसरी रेडमनाईजे़शन आयोजित

अर्की विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम तथा वी वीपैट मशीनों की दूसरी रेडमनाईजे़शन आयोजित

सोलन 1 नवम्बर
हिम नयन न्यूज ब्यूरो कमल चौहान

निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की कार्यालय में आज 50.अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम तथा वी वीपैटट मशीनों की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त ;50.अर्कीद्ध के सामान्य पर्यवेक्षक उदय नारायण दास की उपस्थिति में दूसरी यादृच्छिकीकरण ;रेडमनाईजे़शनद्ध की गई।
यादृच्छिकीकरण का कार्य निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गयाए जिसमें 197 ईण्वीण्एम तथा 227 वीण्वीण्पैट मशीनों की छंटनी की गई।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य भी उपस्थित रहे।