बद्दी 19 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
गत दिवस बीबीएन पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो दुकानदारो को अवैध शराब सहित पकडने का समाचार मिल है मिली जानकारी के मुताबिक एक मामला हरीपुर संडौली का बताया जा रहा है जबकि दुसरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी मनीष के किराए के कमरे से अवैध शराब बरामद की गई है ।
पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत उ0नि0 विक्रम सिहं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुरमेल सिहं पुत्र सरदारा राम निवासी गाँव हरीपुर संडोली, तह0 बद्दी, जिला सोलन हि0प्र0 के कब्जे से उसके द्वारा उसकी दुकान में छिपाकर रखी 12 बोतलें देशी शराब की बरामद की गई।
जबकि दुसरे मामले में पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत स0उ0नि0 लखवीर सिहं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मनीष पुत्र पप्पु निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से उसके द्वारा उसके किराए के कमरे में छिपाकर रखे 24 अध्धे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना बद्दी में धारा 39(1)ए आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।