शिमला 28 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों विशेष तौर पर मुस्लिम समुदाय को ईद (बकरीद) के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह पर्व देश व प्रदेश में शांति, एकता एवं आपसी भाईचारे की भावना का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा इसे और अधिक सुदृढ़ करने का भी संदेश देता है।