चंडीगढ़ 3 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ आरके विक्रमा शर्मा

स्थानीय श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट सेक्टर 51ऐ,चंडीगढ़ द्वारा जररूतमंद दिव्यांग महिला को ट्राइसाइकिल भेंट की गई। दिव्यांग महिला को उक्त ट्राइसाइकिल गौशाला सेक्टर 45 डी, चण्डीगढ़ के बाहर प्रांगण में भेंट की।
आज गुरु पूर्णिमा और महर्षि वशिष्ठ जी की जयंती के अवसर पर मंदिरों में गुरु पूर्णिमा का विशेष आकर्षक आयोजन किए गए गुरुजनों के शिष्यों ने अपने गुरुओं के घर अस्पताल स्कूल कॉलेज और मंदिरों में जाकर विशेष रूप से पूजा की और दंडवत प्रणाम करते हुए उपहार भेंट किए और गुरु आशीर्वाद प्राप्त की
गुरु पूर्णिमा के धार्मिक समागम को मुनि मंदिर की पंजीकृत सभा ने अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ता गणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए मंदिर की निराली आकर्षक सजावट की। दूर दराज से आए गुरु भक्तों को नाश्ता जलपान और दोपहर सहित रात्रि भोज के साथ रात्रि ठहरने वाले परिवारों के लिए मुनि धर्मशाला में सराहनीय व्यवस्था की।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य भुपिंदर कुमार, पीके शर्मा, अश्वनी मुंजाल,विजय जैन, राकेश बंसल, रायसिंह चौहान, जेएल शर्मा,सुशील धवन,वरिंदर कुमार, टी आर वाधवा,आलोक कपूर,आनंद कुमार,सुभाष गुप्ता एवम ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने उपस्थित रह कर इस नेक कार्य में भाग लिया